आगरालीक्स…भारत और आस्ट्रेलिया के मैच में बारिश का अंदेशा।अफगानिस्तान की निकल सकती है लॉटरी। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में।
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना तय

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज वेस्टइंडीज के सेंट लुइसा में खेले जाने वाले मैच में 55 फीसदी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। इसकी वजह से मैच बाधित हो सकता है।
मैच रद्द हुआ तो आस्ट्रेलिया हो सकती है बाहर
मैच रद्द होने की स्थिति में भारत के पांच अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि आस्ट्रेलिया के तीन अंक होंगे।
अफगानिस्तान के पास होगा सुनहरा मौका
वहीं अफगानिस्तान के पास बांग्लादेश को हराकर रन रेट सुधारने और सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस रहेगा। अफगानिस्तान आस्ट्रेलिया को हराकर पहले ही दो अंक प्राप्त कर चुका है।
ग्रुप बी से इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में
दूसरी ओर आज दक्षिण अफ्रीका ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए बारिश से बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत संभव
सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड में होने की संभावना है, जबकि दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ग्रुप ए की आस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान से होने की संभावना है।