Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal became husband and wife, had a registered marriage, film stars attended the reception
मुंबईलीक्स.. शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी और जहीर इकबाल पति-पत्नी बन गए हैं। रिसेप्शन में आए फिल्मी सितारे। देखें तस्वीरें
रजिस्टर्ड शादी के बाद फैंस के साथ फोटो शेयर किया
फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने रविवार को रजिस्टर्ड शादी की। शादी के बाद उन्होंने साथ में अपनी तसवीर भी फैंस के साथ शेयर की। इसके बाद न्यूलीवेड कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी।
अनिल कपूर, हुमा कुरैशी, तब्बू, काजोल,सलमान भी पहुंचे
रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की, जिसमें अनिल कपूर, हुमा कुरैशी, तब्बू, काजोल, हनी सिंह, सलमान खान, सायरा बानो, शामिल हैं।
काजोल के संग किया कपल ने डांस
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान रिसेप्शन में धांसू एंट्री करते दिखे। इसके अलावा एक वीडियो में कपल काजोल संग डांस करते नजर आए।