Agra News: Mayor and Municipal Commissioner held a meeting with
There will be changes in the design of the flag to be installed in the Ram temple of Ayodhya, Surya and Kovidar trees will be inscribed on it
अयोध्यालीक्स… अयोध्या के राम मंदिर में लगाए जाने वाले ध्वज की डिजाइन में बदलाव। ध्वज पर अब सूर्य और कोविदार के पेड़ को भी अंकित किया गया।
रीवा में तैयार किए जा रहे हैं ध्वज
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 100 ध्वज एमपी के रीवा से भेजे जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राम मंदिर के ध्वज का प्रारूप श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भेंट किया था।
पांच सदस्यीय कमेटी ने दिए परिवर्तन के सुझाव
पांच सदस्यीय कमेटी ने कुछ परिवर्तन करने का सुझाव दिया था। अब नई डिजाइन कमेटी के समक्ष पेश की जाएगी।
लंबाई-चौड़ाई भी निर्धारित होगी
इसके बाद लंबाई-चौड़ाई निर्धारित की जाएगी। ज्ञातव्य रहे कि सूर्य को क्षत्रिय वंश का प्रतीक माना जाता है, जबकि कोविदार का पेड़ श्रीराम के राज महल में लगा हुआ था।