नईदिल्लीलीक्स…कोरोना वायरस से निपटने के लिए को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कोविड टीके को लेकर लोगों को आगाह किया है। भारत बायोटेक का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति की इम्युनिटी कमज़ोर है या पहले से किसी गंभीर बीमारी की दवा ले रहे हैं तो ऐसे लोग फिलहाल कोरोना की को-वैक्सीन न लगवायें।
भारत बायोटेक ने जारी की फैक्टशीट
भारत बायोटेक ने एक फैक्टशीट जारी कर बताया है कि किन लोगों को कोवैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए । भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को ड्रग कन्ट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी गईं है। हालांकि कुछ लोग दूसरी प्रभावशीलता सुरक्षा और डेटा की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। भारत बायोटेक द्वारा जारी फैक्टशीट में ऐसे लोगों को कोवैक्सीन नहीं लगाने को कहा गया है जो पिछले कुछ समय से एलर्जी, बुखार, ब्लीडिंग, डिसऑर्डर के शिकार हों, या जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो, या गंभीर रोगों की दवाईयां ले रहे हों।
गर्भवती और (स्तनपान कराने वाली) महिलायों को भी कोवैक्सीन नहीं लेने की सलाह दी गईं हैं। उन लोगों को भी कोवैक्सीन न लेने की सलाह दी गई हैं, जिन्होंने किसी अन्य कंपनी के वैक्सीन के टीके पहले ही लगवा लिए हैं।
संक्रमित केस और घटे
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं बीते 24 घंटों में दस हजार से कुछ ही ज्यादा (10.064) नये संक्रमित केस सामने आये हैं। इस अवधि में 137 मरीजों की मौत हुई हैं । 11 जून के बाद पहली बार इतनी कम संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं । देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,058,1837 हो गई हैं, जबकि न्यूतम संख्या 1.52556 हो गई है। इस दौरान संक्रमण मुक्त रोगियों की संख्या 1,022,8753 हो गई है। अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी तीन लाख से कम रह गए हैं।