आगरालीक्स…. शेयर बाजार लगातार दो कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद मंगलवार को फिर चमक गया। सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
सुबह तेजी पर खुला शेयर बाजार
सोमवार को सेंसेक्स में गिरावट का रुख रहा था और गिरकर 48,557 पर चला गया लेकिन आज सुबह बीएसई का सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 48,900.31 पर खुला और एनएसई का निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 14,371 पर खुला। लेकिन 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 600 अंकों की उछाल के साथ 49,164.81 पर पहुंच गय। इसी प्रकार निफ्टी 14,468.40 तक पहुंच गया। शुरुआती कारोबारी में एनएसई के 999 शेयरों में तेजी और 232 में गिरावट देखी गई।
इन शेयरों में आई तेजी
मुख्यतः बैंक और वित्तीय शेयरों की बदौलत शेयर बाजार में तेजी रही। निफ्टी में तेजी वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, डिवीज लैब और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। इंडिया बुल्स रीयल स्टेट के शेयर में आज 11 फीसदी की तेजी आई। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 80.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
रुपया थोड़ा मजबूत
रुपये में आज मजबूती देखी गई। सुबह रुपया डालर के मुकाबले 11 पैसे मजूबत होकर 73.17 रुपये पर खुला, जबकि सोमवार को रुपया 73.28 रुपये पर बंद हुआ था।
सोना चांदी में उतार-चढ़ाव जारी
वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोना आज सुबह 48,965 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला, जो दोपहर 49,030 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। इसी प्रकार चांदी 65,829 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो मामूली बढ़त के बाद दोपहर तक 65,947 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।