आगरालीक्स(12th September 2021 Agra News)… बाईपास स्थित बैटरी वाली गाड़ी के शोरूम में चोरों का धावा. छत काटकर ले गए सामान.
ट्रांसपोर्ट नगर के सामने है शोरूम
ट्रांसपोर्ट नगर के सामने टीएनटी गाड़ी का शोरूम है। यहां बैटरी वाली गाड़ी मिलती हैं। रविवार सुबह जब शोरूम कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। यह देख वे अंदर गए तो पता चला कि छत काटी गई थी। तब उन्होंने शोरूम मालिक को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
शनिवार की छुट्टी थी
शोरूम में शनिवार को अवकाश रहता है। बताया गया है कि चोर शनिवार रात को शोरूम में घुसे थे। उन्होंने शोरूम की सभी दराजों को खंगाला। एकाउंट रूम का गेट भी खुला हुआ था। चोरों ने फाइलें भी इधर—उधर फेंक दी थी। मौके पर आए शोरूम मालिक कर्मचारियों के साथ चोरी गए माल की जानकारी जुटाने में लगे थे।
सीसीटीवी में कैद एक चोर
दयालबाग चौकी प्रभारी सुुमित ने बताया कि वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। इनमें एक चोर दिखाई दे रहा है। अन्य सीसीटीवी की जांच की जा रही है। अभी चोरी कितनी बैटरी ले गए या क्या सामान चोरी हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका है कि चोर बैटरी ले गए हैं।
शनिवार को शिक्षक के घर को बनाया था निशाना
चोरों ने इससे पहले अवधपुरी में शिक्षक हरेंद्र के घर को निशाना बनाया था। चोर वहां से 50 तोला सोना और एक लाख रुपये ले गए थे। इस घटना का खुलासा भी नहीं हुआ कि अगले ही दिन रविवार को चोरों ने एक और वारदात कर दी।