Third Test between India and Australia shifted from Dharamshala to Indore, ground not right due to rain, severe cold too
नईदिल्लीलीक्स…भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में नहीं होगा। इसे इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है।
एक से पांच मार्च तक खेला जाना था टेस्ट

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच1 से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा लेकिन धर्मशाला में भारी बारिश के कारण मैदान और पिच समय पर तैयार नहीं हो सके हैं। यही कारण है कि मैच इंदौर शिफ्ट किया गया है।
आउटफील्ड भी अभी तैयार नहीं
बीसीसीआई के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट धर्मशाला में होने वाला था, जिसे अब इंदौर शिप्ट किया गया है। यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। साथ ही आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है। मैदान को तैयार करने में अभी कुछ समय और लगेगा।
हिमाचल प्रदेश ने की कोशिश लेकिन कामयाब नहीं
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पिच सहित पूरे आउटफील्ड को तैयार करने का काम शुरू कर दिया था। काम तेजी से हुई, लेकिन मैदान का एक हिस्सा अब तक खेलने लायक नहीं हुआ है।