एंटरटेनमेंटलीक्स…इस फेमस एक्टर का हुआ निधन. दो दिन के लिए शराब बिक्री पर रोक, बेंगलोर में हाई अलर्ट और कर्नाटक में धारा 144 लागू….
46 साल की उम्र में कहा अलविदा
कन्नड़ के लोकप्रिय अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. फिल्म इंडस्ट्री को इनके निधन का गहरा सदमा लगा है. पुनीत राजकुमार 46 साल के थे और इतनी कम उम्र में उनका निधन होना बेहद दुख की बात है. कन्नड़ सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक पुनीत सुपरस्टार राजकुमार के बेटे हैं. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत 1985 की फिल्म बेट्टाडु हूवी से की, और यहां तक कि सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता.कन्नड़ सिनेमा का एक ऐसा सुपरस्टार जिसने अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाई और इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनके निधन पर सभी लोग शोक में है और सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजली दे रहे है.
धारा 144 के साथ—साथ, शराब पर भी रोक
कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन से कन्नड़ सिनेमा को भारी झटका लगा है और पूरे कर्नाटक में शोक की लहर है इसके साथ राज्य में सभी थिएटर बंद किए जा रहे हैं. फैंस को काबू में करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि, पुनीत राजकुमार के पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए कांतीरवा स्टेडियम में रखा जाएगा और बेंगलुरु में दो रात के लिए शराब की बिक्री पर रोक लगाई है.
वर्कआउट करते समय पड़ा दिल का दौरा
शुक्रवार की सुबह पुनीत राजकुमार जिम में वर्कआउट कर रहे थे जिसके बाद उन्हे बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीमार पड़ने के बाद वह इंटेंसिव केयर यूनिट में थे और उनकी हालत काफी गंभीर थी. पुनीत राजकुमार को सुबह 11:40 बजे इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया और उनकी बॉडी भी रेसपान्स नहीं कर रही थी. विक्रम अस्पताल के डॉक्टर रंगनाथ नायक ने शुक्रवार सुबह कहा, “उनके इलाज की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उनकी हालत गंभीर है. अभी कुछ नहीं कह सकते. अस्पताल लाए जाने पर उनकी हालत खराब थी, आईसीयू में इलाज चल रहा था.”
फिल्म अप्पू के साथ मुख्य अभिनेता के रूप में पदार्पण किया गया था
उन्हें 2002 की कन्नड़ फिल्म अप्पू के साथ मुख्य अभिनेता के रूप में पदार्पण किया गया था. उनकी कुछ लोकप्रिय प्रसिद्ध फिल्मों में अभि, वीरा कन्नडिगा, अरासु, राम, हुदुगरू और अंजनी पुत्र शामिल हैं. उन्हें आखिरी बार युवरत्ना में देखा गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई और एक ब्लॉकबस्टर बन गई.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी देखने पहुंचे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई पुनीत राजकुमार का चेकअप करने विक्रम अस्पताल पहुंचे और उन्होने ही पुनीत राजकुमार के निधन की पुष्टि की.