बुधवार रात को शहीद स्मारक के पास पुनीत व्रंदावन टावर के पास एक लग्जरी कार खडी हुई थी। उसमें एक युवती और दो युवक थे, कुछ देर बाद एक युवक आया और वह भी कार में बैठ गया और कार के दरवाजे बंद कर दिए। इस नजारे को देख रहे लोगों को 30 मिनट तक कार के खडी रहने पर शक हुआ, वे कार के पास पहुंचे तो युवक और युवती अश्लील हरकत कर रहे थे। उन्होंने कार के गेट को पीटना शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने के बाद कार का गेट खोला गया। तीनों युवकों के साथ युवती को भी पकड लिया, वे पुलिस के सामने गिडगिडाने लगे, युवती और युवक दोनों ही आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस ने घरवालों को बुलाने के लिए कहा तो युवक और युवती माफी मांगने लगे, इस पर उन्हें छोड दिया गया।
Leave a comment