आगरालीक्स….बड़ा हादसा. बाइक सवार तीन युवकों की बस की चपेट में आने से मौत. जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे तीनों युवक…परिवार में कोहराम
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ है. जन्मदिन की पार्टी मनाकर बाइक से लौट रहे तीन दोस्तों की प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौत हो गई. फिरोजाबाद—कोटला मार्ग पर हुए इस हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. सूचना पर थाना नारखी और फरिहा पुलिस पहुंच गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेजा गया है.
ये है पूरा मामला
कस्बा फरिहा के रहने वाले आकाश (22), गौरव (24) और शिवम (22) आपस में दोस्त थे. गुरुवार को शिवम का जन्मदिन था. इस पर तीनों युवक बाइक से फिरोजाबाद पार्टी मनाने के लिए गए थे. देर शाम को पार्टी मनाने के बाद तीनों बाइक से वापस फरिहा लौट रहे थे. थाना नारखी क्षेत्र के गांव अखई बंबा स्थित भूतेश्वर मंदिर के पास एक प्राइवेट बस ने इनकी बाइक को अपने चपेट में ले लिया जिससे हादसे में तीनों युवकी की मौत् हो गई. चालक बस को लेकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. इधर सूचना पर नारखी थानाध्यक्ष, फरिहा थाना ध्यक्ष भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई. शवों को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई.
तीनों थे आपस में दोस्त
परिजनों के अनुसार तीनों आपस में गहरे दोस्त थे. शिवम मेडिकल स्टोर की दुकान पर नौकरी करता था जबकि आकाश चाऊमीन की ठेल लगाता था. गौरव विद्धुत विभाग में ठेका कर्मचारी था.