Monday , 23 December 2024
Home देश दुनिया Today’s main news… BJP’s first list released for Haryana elections, petrol and diesel became costlier by four rupees here
देश दुनिया

Today’s main news… BJP’s first list released for Haryana elections, petrol and diesel became costlier by four rupees here

आगरालीक्स…आज की मुख्य खबरें…हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की ​पहली लिस्ट जारी, यहां चार रुपये महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली सूची के अनुसार, बीजेपी ने अपने 9 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। भाजपा की पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी, सांसद किरण चौधरी की बेटी और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को टिकट मिला है। इस लिस्ट में कुल आठ महिलाओं को टिकट मिला है। बीजेपी ने 17 विधायक और 8 मंत्री रिपीट किए हैं जबकि एक मंत्री का टिकट कटा है।

इस राज्य में 4 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
पेट्रोल और डीजल के दाम 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। यानी अब आपको पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए हर लीटर पर 4 रुपये ज्यादा देने होंगे। जी हां, उत्तरी-पूर्वी राज्य मिजोरम में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम में भी 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। मिजोरम के एक मंत्री ने बुधवार को ये जानकारी दी। मिजोरम के कराधान मंत्री डॉ. वनललथलाना ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ये बढ़ोतरी सामाजिक बुनियादी ढांचे और सड़क रखरखाव के लिए वित्त जुटाने के इरादे से की गई है।

शिक्षकों के लिए विशेष रूप से 5 सितंबर को खुलेगा अमृत ​​उद्यान
5 सिंतबर के दिन देश भर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में हर स्कूल कॉलेज में टीचर्स को खास महसूस कराने के लिए बच्चे उन्हें गिफ्ट व ढ़ेरों शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में एक खास तोहफा राष्ट्रपति भवन से भी आया है। राष्ट्रपति भवन ने जानकारी दी है कि टीचर्स के लिए विशेष रूप से टीचर्स डे के दिन यानी 5 सितंबर को अमृत उद्यान खोला जाएगा।

दिल्ली के नरेला में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की हुई मौत
राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नरेला इलाके में आज अंधाधुंध गोलियां चली हैं। घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में दो लोगों ने गोलियां चलाई हैं।

राहुल गांधी से मिले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट
हरियाणा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस, जजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है तो कांग्रेस भी जीत का दावा ठोक रही है। इस बीच अब कांग्रेस खेमे से बड़ी खबर आई है। दरअसल, पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है।

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना के खिलाफ दर्ज हुए हत्या के 2 और केस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या के दो और मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमों की कुल संख्या 94 हो गई है। मीडिया में आई खबरों में बुधवार को यह जानकारी दी गई। हसीना (76) ने पिछले महीने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत चली गई थीं। अवामी लीग नेता हसीना के खिलाफ अब तक कम से कम 94 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली के खिलाफ छात्रों के व्यापक प्रदर्शन के दौरान हत्याओं से जुड़े हैं।

नाइजीरिया में बोको हरम ने 100 से अधिक लोगों को उतारा मौत के घाट
नाइजीरिया में बोको हरम का आतंक है। पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हरम के आतंकियों ने कत्लेआम मचाया है। स्थानीय निवासियों ने बुधवार को दावा किया कि आतंकियों ने बाजार, नमाजियों और लोगों के घरों में गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 100 ग्रामीण मारे गए हैं। योबे पुलिस के प्रवक्ता डुंगस अब्दुल करीम ने बताया कि रविवार शाम को 50 से अधिक आतंकी मोटरसाइकिलों से योबे प्रांत के तारमुवा परिषद क्षेत्र में घुस गए और इमारतों में आग लगाने से पहले उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का कोर्ट में फर्जी निकला डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
महाराष्ट्र की पूर्व आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल दिल्ली पुलिस हाईकोर्ट में दाखिल अपनी स्टेटस रिपोर्ट में माना कि पूजा खेडकर का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट फर्जी था। स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा 2022 और 2023 के दौरान पूजा खेडकर ने फर्जी सर्टिफिकेट दाखिल किया था। साथ ही पूजा खेडकर ने सर्टिफिकेट में नाम भी बदला था। ये फर्जी सर्टिफिकेट महाराष्ट्र से जारी होने का दावा भी गलत पाया गया है।

Related Articles

देश दुनिया

Viral News: iPhone fell in the donation box of the temple. On asking, the temple administration said – this is now the property of God

आगरालीक्स…मंदिर की दानपेटी में गिरा iPhone. मांगने पर मंदिर प्रशासन बोला—ये अब...

Sportsटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

KL Rahul and Ravindra Jadeja’s brave innings, Bumrah and Akashdeep avoided follow on, chances of draw

आगरालीक्स… भारत ने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की साहसिक पारियों के...

टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सयूपी न्यूज

The new name of the temple of Sambhal is now Sambheshwar Mahadev, special prayers were offered to Hanuman ji, broken idols were found in the wel

संभललीक्स…संभल के मंदिर में आज मंगलवार को हनुमानजी का चोला चढ़ा विशेष...

टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

One Nation One Election Bill introduced in Parliament, BJP issued whip, uproar expected in Lok Sabha

नईदिल्लीलीक्स...वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया गया। भाजपा...