Today’s top news: Darbhanga Express caught fire after colliding with goods train, Air India plane kept circling in the air for 2.5 hours
आगरालीक्स…मालगाड़ी से टकराकर दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, एयर इंडिया का विमान 2.5 घंटे तक हवा में लगाता रहा चक्कर. 9 दिन उपवास के बाद युवक ने दी खुद की बलि..पढ़ें आज की प्रमुख खबरें
मालगाड़ी से टकराई दरभंगा एक्सप्रेस, टक्कर के बाद लगी आग; कई बोगियां पटरी से उतरीं
कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन पहले से रेलवे ट्रैक पर एक खड़ी एक मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो बोगियों में आग लगी है, जबकि तीन बोगियां डिरेल हो गई हैं। वहीं हादसे का ज्यादा प्रभाव मालगाड़ी पर पड़ा है। हादसे में कुछ यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, ढाई घंटे बाद सुरक्षित उतरा
तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर विमान को उतरने में दिक्कत हुई। करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा। काफी प्रयासों के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई।
9 दिन उपवास के बाद शख्स ने मंदिर जाकर चढ़ा दी खुद की बलि
देश भर में नवरात्रि पर्व को लेकर लोग माता की भक्ति करते नजर आ रहे हैं। कोई उपवास करके तो कोई मंदिर जाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहा है। हालांकि ये भक्ति कभी-कभी अंधविश्वास में बदल जाती है, ये कहना गलत नहीं होगा। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला पन्ना जिले के ग्राम पंचायत केवटपुर से सामने आया है। यहां भखुरी निवासी राजकुमार यादव ने नौ दिन तक सिद्दत से मां की उपासना की। वहीं आज सुबह उसने अचानक गांव में मौजूद विजयासी देवी मां के मंदिर में अपनी गर्दन को काटकर बलि दे दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
दक्षिण कोरिया ने उड़ाया सीमा पार ड्रोन, किम जोंग उन ने दी जवाब में हमला करने की धमकी
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर देश विरोधी दुष्प्रचार सामग्री गिराने के लिए उसकी राजधानी में ड्रोन उड़ाने का शुक्रवार को आरोप लगाया है। इसके साथ ही किम जोंग की ओर से धमकी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की गतिविधि पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजधानी प्योंगयांग में तीन अक्टूबर और गत बुधवार व बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरियाई ड्रोन के उड़ान भरने की बात सामने आई है। मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया पर उत्तर कोरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करने और उसकी सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया।
उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनाने का दावा किया पेश
जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर उमर अब्दुल्ला ने दावा पेश कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को राज भवन जाकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 13 अक्तूबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।