Toll Tax on National Highway increase 5 to 15 % on National Highway from 1st April 2023 #agra
आगरालीक्स… नेशनल हाईवे पर 31 मार्च की रात से टोल टैक्स बढ़ जाएगा, टोल टैक्स में पांच से 15 फीसद तक बढ़ोत्तरी की गई है।

आगरा ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सैंया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ाने के लिए कह दिया गया है, अभी परिपत्र आना है। यहां निजी वाहनों के लिए पांच प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ाया जा रहा है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों का टोल टैक्स 15 प्रतिशत तक बढ़ेगा।
एक अप्रैल से टोल की नई दरें
नेशनल हाईवे पर एक अप्रैल से टोल टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी। न्यू दक्षिणी बाईपास पर रायभा टोल पर कार चीप चालकों को 75 रुपये के बजाय 80 रुपये टोल टैक्स देना होगा । बस और ट्रक से 255 के बजाय 265 रुपये टोल टैक्स वसूला जाएगा।
यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स
देश भर में एक अप्रैल से टोल टैक्स की नई दरें लागू की जा रही हैं। मगर, यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स नहीं बढ़ेगा। इसके लिए अभी कोई पत्र जारी नहीं हुआ है।