आगरालीक्स.. आगरा में टोरंट द्वारा मैसेज भेजा जा रहा है, इसमें लिखा है कि कृपया ध्यान दें कि आपका जून-20 बिल वास्तविक मीटर रीडिंग के आधार पर तैयार किया गया है, जो कि 91 दिनों का है।
टोरंट का मैसेज
प्रिय ग्राहक, सर्विस संख्या 670132108 का बिल रू० 5615/- जिसकी देय तिथि 29-Jun हैं l कृपया ध्यान दें कि आपका जून-20 बिल वास्तविक मीटर रीडिंग के आधार पर तैयार किया गया है, जो कि 91 दिनों का है। इस बिल में Covid-19 महामारी की परिस्थिति के कारण बने अनुमानित बिल का समायोजन कर दिया गया है। बिल प्राप्ति करने के लिए https://connect.torrentpower.com/dl.php?q=QUdSQDMwMDI2Mzk0OTZANjcwMTMyMTA4QDIwMjAwNjE2 पर क्लिक करें, भुगतान करने के लिए https://goo.gl/fO2NID पर क्लिक करें l