Tourism in Agra: Agra Fort is best to visit, some interesting information about it…#agranews
आगरालीक्स…आगरा किला, ताजमहल से भी अधिक इतना पुराना. यहां घूमने जा रहे हैं तो इसके अंदर शीशमहल सहित 16 स्पेशल जगहों को जानें. (Tourism in Agra)
आगरा का किला एक यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल है. आगरा किला भारत का सबसे महत्वपूर्ण किला माना जाता है. यहां मुगल सम्राट बाबर, हुमायुं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब तक रहा करते थे. ताजमहल देखने आने वाले देशी विदेशी पर्यटक ताजमहल के साथ आगरा किला का भी दीदार करने जाते हैं. खास बात ये है कि ताजमहल और आगरा किला में मात्र 2.5 किलोमीटर की दूरी है. (Agra Fort)
https://www.agrashivtourandtravels.com/golden-triangle-tour-packages/
आगरा किला का इतिहास
आगरा किले का प्रथम विवरण 1080 ई. में आता है जब महमूद गजनवी की सेना ने इस पर कब्जा किया था. सिकंदर लोदी, दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान था जिसने आगरा की यात्रा की तथा इसने इस किले की मरम्मत 1504 में करवाई थी. उसने अपने काल में यहां कई स्थान, मस्जिदें व कुएं बनवाए. पानीपत के बाद मुगलों ने इस किले पर भी कब्जा कर लिया था. इसकी संपत्ति में एक हीरा थी था जो कि बाद में कोहिनूर का हीरा के नाम से प्रसिद्ध हुआ. तब इस किले को इब्राहिम के स्थान पर बाबा आया. उसने यहां एक बावली बनवाई. 1530 में यहीं हुमायुं का राजतिलक भी हुआ. हुमायुं इसी वर्ष बिलग्राम में शेरशाह सूरी से हार गया व किले पर उसका कब्जा हो गया. इस किले पर अफगानों का कब्जा 5 वर्षों तक रहा जिन्हें मुगलों ने 1556 में पानीपत का द्वितीय युद्ध में हरा दिया. (Tourist places in Agra)
अकबर ने इसे अपनी राजधानी बनाना निश्चित किया और 1558 में वह यहां आया. अकबर ने इसे दोबारा बनवाया. सन 1573 में यह दोबारा बनकर तैयार हुआ. अकबर के पौत्र शाहजहां ने इस स्थल को वर्तमान रूप में पहुंचया. यह भी एक मिथक है कि शाहजहां ने जब अपनी प्रिय पत्नी के लिए ताजमहल बनवाया. अपने जीवन के अंतिम दिनों में शाहजहां को उसके पुत्र औरंगजेब ने इस किले में बंदी बना दिया था. यहभी कहा जाता है कि शाजहां की मृत्यु किले के मुसम्मन बुर्ज में ताजमहल को देखते हुए हुई थी. इस बुर्ज के संगमरमर के झरोखों से ताजमहल का बहुत ही सुंदर दृश्य दिखता है. (Agra fort timing)
आगरा किला के अंदर ये हैं
अंगूरी बाग
दीवान ए आम
दीवान ए खास
स्वर्ण मंडप
जहांगीरी महल
खास महल
मछली भवन
मीना मस्ज्दि
मोती मस्जिद
मुसम्मन बुर्ज
नगीना मस्जिद
नौबत खाना
रंग महल
शाही बुर्ज
शाहजहां महल
शीश महल