आगरालीक्स…आगरा में संडे को हाउसफुल रहे ताजमहल और आगरा फोर्ट. रिकार्ड संख्या में टूरिस्ट पहुंचे. पिकनिक को आने वाले कई स्कूलों के बच्चे भी यहां पहुंचे..
आगरा में संडे को आगरा फोर्ट, ताजमहल सहित अन्य स्मारक पर्यटकों से हाउसफुल रहे. एक तो संडे और ऊपर से इस समय पर्यटन सीजन चल रहा है जिसके कारण सुबह से ही पर्यटकों की संख्या ताजमहल, आगरा किला पहुंचने लगी. दोपहर के समय तो पर्यटकों की संख्या काफी तादाद में रही. ताजमहल और आगरा फोर्ट के अलावा सीकरी, सिकंदरा में भी अच्छी खासी पर्यटकों की संख्या देखने को मिली.
कई स्कूली बच्चों का ग्रुप पहुंचा
आगरा फोर्ट और ताजमहल देखने के लिए आगरा व आसपास के कई जिलों व अन्य राज्यों के स्कूलों के बच्चे भी यहां पहुंचे. पिकनिक मनाने के लिए ये बच्चे स्कूलों की ओर से यहां पहुंचे. बच्चों में उत्साह देखने लायक था.
पर्यटन सीजन पर रहेगी बहार
आगरा में गर्मी की समाप्ति के बाद से ही अक्टूबर माह से पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है जो कि फरवरी व मार्च तक चलता है. आगरा में इस समय देश विदेश के पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा शादी के बाद हनीमून मनाने भी लोग आगरा को पसंद कर रहे हैं. वो