Toys market ready to celebrate Janmashtami#agranews
आगरालीक्स(29th August 2021 Agra News)… जन्माष्टमी पर सजने वाले खिलौने महंगे. रिमोट कार और बैटरी युक्त खिलौनों की बनी हुई मांग.
जन्माष्टमी मनाने को खिलौनों का बाजार तैयार
कृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए खिलौनों का बाजार तैयार है। इलेक्ट्रोनिक खिलौनों की बाजार में धूम है। कहीं जेल के सिपाही और पेटू लाला नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर चाइना मेड मॉर्फर्स, रिमोट कार, बैटरी युक्त खिलौने बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं। मगर इस बार इन पर महंगाई की मार है। कीमतें दोगुनी हैं।
सबसे कम कीमत थोक में 150 रुपये
खिलौनों के थोक विक्रेता नरेश शिवहरे ने बताया कि इस बार खिलौनों पर महंगाई है। खिलौनों की थोक बाजार में सबसे कम कीमत भी 150 रुपये है। उन्होंने बताया कि चीन के खिलौनों की भारतीय बाजारों में मांग काफी रहती है। अब भारत सरकार ने चीन से व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में माल नहीं आया। इस वजह से जो पुराना स्टॉक है, उसको ही निकाला जा रहा है। इस वजह से कीमतें और बढ़ी हैं।
पहले से कम बिक रहे खिलौने
चित्तीखाना स्थित खिलौनों के थोक कारोबारी नरेश शिवहरे ने बताया कि महंगाई के कारण खिलौने पहले से कम बिक रहे हैं। कुछ कोरोना के कारण भी आर्थिक स्थितियां कमजोर हुई हैं। ऐसे में बाजार में कम भीड़ है। लोग खिलौने कम ही खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड काल से पहले लोग जन्माष्टमी पर काफी खिलौने खरीदते थे। घरों में सजावट होती थी। लोग रंगोली बनाते थे। इसके बाद झांकियों में कृष्ण के साथ खिलौने रखे जाते थे। मंदिरों में भी काफी झांकियां सजाई जाती थीं। कोरोना काल में इन सबमें कमी आई है।
पहले ये बिकते थे खिलौने
उन्होंने बताया कि बंदूक थामे सिपाही, बिगुल बजाते दरबारी, गर्दन को चारों ओर घुमाता गुड्डा और ऊपर-नीचे जाती ट्रेन, पानी में दौड़ते स्टीमर-जहाज को चित्रित करते खिलौने काफी बिकते थे। अब सिर्फ ट्रेन और रिमोट वाली कार ही बिकती हैं।
20 से 40 फीसदी तक महंगाई
चाबी वाले खिलौनों में 20 से 40 फीसदी से भी अधिक महंगाई है। साधारण सा छोटा खिलौना पच्चीस रुपये से बढ़कर 45 रुपये तक पहुंच गया है।