आगरालीक्स… नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ब्रजक्षेत्र भाजपा आईटी विभाग ने बुधवार को कैशलेस प्रशिक्षण अभियान का आयोजित किया। सिकंदरा-बोदला रोड स्थित भारतीय कम्प्यूटर संस्थान में आयोजित इस प्रशिक्षण अभियान में आस-पास के क्षेत्रों की महिलाओं की सहभागिता रही।
प्रशिक्षण अभियान के प्रारंभिक चरण की शुरूआत वरिष्ठ भाजपा नेत्री पायल सिंह ने की। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित महिलाओं को यूनीफाइड पेमेंट इन्टरफेस ‘यूपीआई’, यूएसडी कोड के द्वारा लेन-देन का विकल्प बताया गया। साथ ही यूपीआई एप्लीकेशन से नागरिक एक रूपये तक का भी लेनदेन कर सकते हैं। पीओएस मशीन डेबिट क्रेडिट कार्ड व नेट बैकिंग द्वारा पैसों के हस्तान्तरण के विभिन्न तरीके बताए गए। प्रशिक्षणाथियों को दिए अपने संबोधन में वरिष्ठ भाजपा नेत्री पायल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पांच सौ व हजार के नोटबंदी के फैसले के साथ देश की हर गृहणी है। इससे देश में भष्ट्राचार, कालाधन, जमाखोरी, आतंकवाद, हवाला, मंहगाई आदि पर रोक लगेगी।
आईटी भाजपा के ब्रजक्षेत्र संयोजक गौरव वाष्र्णेय ने आव्हान किया कि आम नागरिकों कैशलेस योजना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईटी क्षेत्र के युवा अपने समीप की बस्तियों और गांवों में जाकर कम से कम 10 लोगों को कैशलेस योजना का प्रशिक्षण दें। आईटी इंजीनियर अंकित शर्मा, निखिल जैन, सुभांकित, रामकृपाल सिंह एवं अमित विश्वानी ने उपस्थिति जनों को स्क्रीन व यंत्रों के माध्यम से प्रशिक्षित किया। संचालन ई. पियूश श्रीवास्तव ने किया।
Leave a comment