अलीगढ़लीक्स… (15 July ) । डीआईजी दीपक कुमार ने रेंज के चारों जिलों के 180 हैड कांस्टेबलों के एक जनपद से दूसरे जनपद तबादले किए हैं।
मंडल में ही किए इधर से उधर
ये वे हैड कांस्टेबल हैं, जिनका कार्यकाल एक जिले में पूरा हो गया है। जारी तबादला आदेश के तहत अपने जिले से काफी संख्या में हैड कांस्टेबल हाथरस, कासगंज व एटा भेजे गए हैं। इसी तरह इन तीनों जिलों से काफी संख्या में हैड कांस्टेबलों के अलीगढ़ तबादले किए हैं।
एसएसपी ने दरोगाओं में किया फेरबदल
इसके अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी के स्तर से एसआई मनोज कुमार को नारकोटिक्स सेल से चौकी धौर्रा, पवन कुमार को कोतवाली से जयगंज, घनश्याम सिंह को सिविल लाइंस से अतरौली गेट, अफसर खान को धौर्रा से गांधीपार्क, विजेंद्र यादव को देहली गेट से गांधीपार्क, किशनपाल को बन्नादेवी से गांधीपार्क, श्रीचंद्र को अतरौली गेट से गांधीपार्क, अनुज कुमारको महुआ खेड़ासे गांधीपार्क व नरेंद्र को जयगंज सेएसपी सिटी कार्यालय भेजा गया है।