आगरालीक्स….. आगरा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने किन्नरों के साथ रैंप पर कैटवॉक किया। सर्द मौसम में हाई पिच म्यूजिक के बीच किसी मॉडल की तरह किन्नरों ने पोज दिए, उनका साथ एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने दिया। रविवार को होटल ग्रांड में एसिड अटैक सर्वाइवर्स और किन्नर रैम्प पर उतरे तो तालियों की गडगडाहट गूंजने लगी। प्रतियोगिता में 5 वराउंड थे, जिसमें इंडोवेस्टर्न, सरिस,गाउंस के सीक्वेंस पेश किए गए । इन परिधानों का डिजाइन अभिषेक कुमार् , अतुल कुमार और अनूप कुमार ने किया था ।
सातवें राउंड में एसिड अटैक विक्टिम ने काले परिधान में रैम्प पर चलकर दिल्ली की निर्भया को श्रद्धांजलि अपिर्त की । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर इन्द्रजीत आर्य, गेस्ट ऑफ ऑनर रोली तिवारी मिश्रा, रईसउद्दीन सिद्दीकी, अंजुला सिंह माहौर और सुधीर नारायण ने किया । कार्यक्रम को अपने स्वर से मुहम्मद रईस ने सजाया, मॉडल्स को शिवांकिता, पैलेन्दर, वैभव, ईशा, अंशिका ने सजाया ।
Leave a comment