ट्रांसपोर्ट नगर में विंदर आहूजा का स्पेयर्स पार्ट का शोरूम है। उनके शोरूम से शाहदरा में ट्रांसपोर्ट एजेंसी संचालक विश्वनाथ प्रताप सिंह और नीरज यादव ने 25 हजार रुपये के स्पेयर्स पार्ट लिए थे। इसके बाद पैसे नहीं दिए, पिछले दिनों विश्वनाथ की ट्रांसपोर्ट एजेंसी का ट्रक आने पर विंदर आहूजा ने पैसे न देने पर उनके ट्रक के पहिये निकाल लिए, इससे उन्हें लोगों के सामने शर्मिंदा होना पडा।
विंदर आहूजा का आरोप है कि रविवार शाम को पफोन कर विश्वनाथ और नीरज ने उन्हें पैसे देने के लिए बुलाया तो उन्होंने शोरूम पर आने के लिए कह दिया। यहां आते ही उन्होंने मारपीट कर दी, इस पर विंदर ने अपनी राइफल निकाल ली, वे फायरिंग कर राइफल छीनकर ले गए। इस घटना से आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने चौकी घेर ली, जमकर हंगामा किया। देर रात तक समझौते के प्रयास किए जा रहे थे।
Leave a comment