देश के पहले 20 स्मार्ट शहरों की सूची में आगरा को शामिल कराने के लिए शहरवासी जमकर वोटिंग कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा देश भर से चुने गए 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाना है, इसके लिए वोटिंग में टॉप 20 में आने वाले शहरों को पहले चरण के लिए चुना जाएगा।
सुझाव में पीछे, वोटिंग में आगे
कंसल्टेंट कंपनी अरबन मैनेजमेंट सेंटर के प्रोजेक्ट एसोसिएट विनय पटेल के अनुसार, ऑनलाइन वोटिंग में तो अपना शहर अव्वल है, लेकिन सुझावों में काफी पीछे हैं। ऐसे में दोनों को मिलाकर अपना शहर अभी टॉप पर नहीं पहुंच सका है। नगर आयुक्त इंद्रविक्रम सिंह का कहना है कि
ऑनलाइन वोटिंग सोमवार अंतिम दिन है, अभी तक के निर्देशों के मुताबिक, सोमवार के बाद वोटिंग नहीं कर सकेंगे। अंतिम तारीख आगे बढ़ने की संभावना भी काफी कम है।
242158 कुल वोट
119098 वोट से डाले www.mygov.in पर
123060 वोट नगर निगम की वेबसाइट से डाले गए
131902 सुझाव अब तक आ चुके हैं
Leave a comment