Tuesday , 22 April 2025
Home अलीगढ़ लीक्स Travel agency owner murdered in Agra
अलीगढ़ लीक्स

Travel agency owner murdered in Agra

travel
मलपुरा के इटौरा निवासी 30 वर्षीय पोहप सिंह गुर्जर पुत्र चरन सिंह वर्तमान में बोदला में परिवार के साथ किराए पर रहते थे। नगला पदमा में कैला देवी ट्रैवल्स के नाम सेएजेंसी थी। पोहप सिंह पूर्व में बमरौली अहीर निवासी सतीश प्रधान के ड्राइवर थे। चुनावी रंजिश में 10 मार्च 2013 को सतीश प्रधान को गोलियों से भून दिया गया, कई दिनों तक चले उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। इस हत्याकांड में पोहप सिंह मुख्य गवाह बने।

सतीश प्रधान हत्याकांड में 18 अप्रैल को गवाही थी। इससे पहले हत्यारोपियों ने पोहप सिंह को धमकाना शुरू कर दिया। धमकी के चलते वे कोर्ट नहीं पहुंचे थे। आगामी दो मई को कोर्ट में गवाही देने जाने वाले थे।

शनिवार सुबह आठ बजे पोहप सिंह अपने घर से बाइक लेकर निकले और बमरौली अहीर में सतीश प्रधान के भाई राजेश खन्ना के पास पहुंचे। कुछ रुपयों की जरूरत बताते हुए दस हजार रुपये मांगे। राजेश ने पोहप सिंह को चार हजार रुपये का चेक दे दिया। चेक लेकर घर लौटते समय दोपहर करीब 12.15 बजे ग्वालियर हाईवे पर स्थित दीप पेट्रोल पंप के पास खोखे पर रुके और परिचित से बातें करने लगे। इस बीच तीन हमलावर पैदल चलते हुए उनके पास पहुंचे और नजदीक आते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। पोहप सिंह को चार गोलियां मारने के बाद हमलावर हवाई फाय¨रग करते हुए भागे और कुछ दूरी पर खड़ी बाइक लेकर निकल गए। हाईवे किनारे हुई ताबड़तोड़ फाय¨रग से सनसनी फैल गई।

पोहप सिंह की गर्दन सीने और पैर मिलाकर चार गोलियां लगी थी। पंद्रह मिनट तक वे सड़क किनारे पड़े तड़पते रहे, मगर कोई मदद को नहीं आया। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सदर असीम चौधरी और इंस्पेक्टर जेएन अस्थाना फोर्स के साथ पहुंचे, मगर तब तक पोहप सिंह की मौत हो चुकी थी।

सीओ सदर ने बताया कि पोहप सिंह की पत्‍‌नी गीता की तहरीर पर बंटी यादव निवासी सोहल्ला, संतोष यादव निवासी बमरौली अहीर, हरिओम बघेल निवासी धनौली, नहने, दीपक और रवि निवासीगण सेवला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अलीगढ़अलीगढ़ लीक्सबिगलीक्स

Aligarh News : FIR lodge against Gym owner for molesting woman#Aligrahnews

अलीगढ़लीक्स…Aligarh News : जिम संचालक ने युवती से दोस्ती की, होटल बुलाकर...

अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

TV actor Nitin Chauhan dies in Mumbai at the age of 35, last rites will be performed in Aligarh

मुंबईलीक्स…पॉपुलर टीवी अभिनेता नितिन चौहान का निधन। बदहवास बूढ़े पिता अलीगढ़ से...

अलीगढ़अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

AMU: Supreme Court reversed its 57 year old decision on minority status, now a new bench will give the decision

नईदिल्लीलीक्स…सुप्रीम कोर्ट ने एएमयू को अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जा देने के...

error: Content is protected !!