आगरालीक्स…बाइक सवार दो भाइयों को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत. डेढ़ साल पहले पिता की भी हुई थी सड़क हादसे में मौत….दुखद खबर
आगरा के फिरोजाबाद जिला अंतर्गत टूंडला में रविवार सुबह बाइक सवार दो भाइयों को टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने रौंद दिया. दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.
नगला सिंघी के गांव नगला शिवलाल में 25 साल का शैलेंद्र यादव और 30 साल का योगेंद्र रहते थे. दोनो भाई फिरोजाबाद के नगला भाऊ स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में काम करते थे. रविवार सुबह दोनों भाई बाइक से फैक्ट्री के लिए जा रहे थे. टूंडला टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया और दोनों भाइयों को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ लग गई. सूचना पर थाना टूंडला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने शिनाख्त कर दोनों के परिजनों को सूचना दी. दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. दोनों भाई अविवाहित थे. टूंडला पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ट्रक की पहचान के लिए टोल प्लाजा के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. दुखद बात ये है कि दोनों युवको कं पिता हरीसिंह की भी करीब सवा साल पहले हाथवंत में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. अब परिवार में मां के अलावा छोटा भाई शिवम व बहन रह गई है.