जापानलीक्स… नए साल के पहले दिन जापान में भूकंप, वाजिमा शहर में 1.2 मीटर की सुनामी की लहर टकराई, भूकंप के बाद सुनामी के लिए अलर्ट, तटीय क्षेत्र कराए जा रहे खाली।
नए साल पर पहले ही दिन जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके के बाद जापान के पश्चिमी तट के एक बड़े हिस्से में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इशिकावा, निशाता, तोयामा और यामागाता प्रांतों के तटीय क्षेत्रों को सुनामी के अलर्ट के बाद खाली कराया जा रहा है।
16 फीट ऊंची लहरें उठने का अनुमान
जापान में सुनामी का अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि तटीय क्षेत्रों में 16 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। सुनामी के अलर्ट के बाद तटीय क्षेत्र खाली कराए जा रहे हैं।