Tuesday , 21 January 2025
Home मनोरंजन Tweet war between Kangana and Urmila again
मनोरंजन

Tweet war between Kangana and Urmila again

आगरालीक्स…उर्मिला ने मुंबई में खरीदा 3 करोड का नया आफिस. कंगना ने कसा तंज—आपको मिला आफिस और हमें मिले ढेर सारे केस. उर्मिला ने भी….

उर्मिला ने मुंबई के खार में खरीदा है आफिस
बॉलीवुड की दो चर्चित अभिनेत्रियों कंगना रानौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच फिर से वाकयुद्ध शुरू हो गया है. उर्मिला मातोंडकर के तीन करोड कीमत का नया आफिस खरीदने पर कंगना ने तंज करते हुए ट्वीट किया, ”काश, मैं भी समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती, बीजेपी को खुश करके बस ढेर सारे केस ही हाथ लगे.”

बता दें कि शिवसेना में शामिल होने के कुछ ही दिनों बाद उर्मिला ने मुंबई के खार इलाके में एक बडा आफिस खरीदा है. कंगना का ट्वीट इसी को लेकर था. अपने ट्वीट में कंगना कहती हैं, ”डीयर उर्मिला मातोंडकर जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाया वह कांग्रेस तोड रही है. सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 20—25 केस ही लगे हैं. काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती. कितनी बेवकूफ हूं मैं, नहीं?”
कंगना के इस ट्वीट के बाद एक मीम वीडियो शेयर किया. इस वीडिया में कंगना और उर्मिला के बीच ड्रग्स केस के दौरान हुए ट्वीटर युद्ध को दिखाया गया है और उर्मिला की खिल्ली उडाई गई है.

उर्मिला ने भी दिया करारा जवाब
कंगना के इन ट्वीट्स के जवाब में उर्मिला ने भी एक वीडियो शेयर कर कहा है, ”कंगना जी, आप जगह और वक्त तय करें, मैं अपने सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर वहां जरूर पहुंचुंगी. इन डॉक्यूमेंट्स में 2011 में अपनी ज्यादा बडी नहीं लेकिन 20—25 साल के करियर में कडी मेहनत के बाद जो फ्लैट मैंने अंधेरी में खरीदा था, उसके पेपर्स होंगे, जिसको मैंने मार्च के पहले हफ्ते में बेचा है, उसके भी पेपर्स होंगे. उन पैसों से मैंने जो आफिस खरीदा है, उसके भी पेपर्स होंगे. यह सब मैं आपको दिखाना चाहती हूं.” उर्मिला आगे कहती हैं, ”हम जैसे लाखों टैक्सपेयर्स के पैसों के बदले आपको सरकार ने जो वाई प्लस सुरक्षा दी है, क्योंकि आपने उन्हें वादा किया था कि आपके पास कई ऐसे लोगों के नाम हैं, जो आप एनसीबी को देना चाहती हैं, जिसका इंतजार आज सारा देश कर रहा है. मैं बस इतना चाहती हूं कि आप बस वह छोटी सी लिस्ट साथ लेकर आइए.”

Related Articles

मनोरंजन

The suspect who attacked Saif Ali Khan was caught. Inquiry continues

आगरालीक्स…सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध पकड़ा गया. पूछताछ जारी....

मनोरंजन

Kangana’s film Emergency and Ajay Devgan’s Azad were released in Agra theaters

आगरालीक्स…आगरा के सिनेमाघरों में कंगना की चर्चित फिल्म इमरजेंसी और अजय देवगन...

मनोरंजन

Agra News: ‘Papa Yaar’ fame stand up comedian Zakir Khan’s show in Sursadan, Agra on 20th January

आगरालीक्स…आगरा में ‘पापा यार’ फेम स्टैंड अप कॉमेडियिन जाकिर खान का शो,...

मनोरंजन

Bhojpuri actor Sudeep Pandey dies of heart attack

आगरालीक्स….भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का हार्ट अटैक से निधन. छोटी सी उम्र...