
तिहाड़ की जेल नंबर 7 में बंद जावेद और फैजान ने पहले जेल नंबर 7 की दीवार फांदी और फिर जेल नंबर 8 की दीवार तोड़कर उसमें सुरंग बनाकर बाहर निकल गए। जेल 8 से लगे नाले से जावेद तो फरार होने में कामयाब रहा जबकि फैजान को दबोच लिया गया। शनिवार को ही कैदियो की गिनती के वक़्त इनके फरार होने की बात सामने आई। जावेद साउथ दिल्ली से चोरी के एक मामले में पिछले क़रीब दो महीने से जेल में बंद था। जबकि पुलिस फैजान के रिकॉर्ड की जाँच कर रही है।
जेल प्रशासन ने हरिनगर थाने में रविवार की रात 11 बजे मामला दर्ज करवाया है। हरिनगर पुलिस ने टीम गठित करके जावेद की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जाँच कर रही है।
Leave a comment