आगरालीक्स आगरा से नैनीताल घूमने गए दो युवक ट्रैकिंग के दौरान सबसे ऊंची नैना पीक से नीचे गिरे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के सदर क्षेत्र के रहने वाले 20 साल के विजय चौहान और 19 साल के आदि तोमर नैनीताल घूमने गए थे। रविवार दोपहर में उन्होंने नैना पीक पर ट्रैकिंग के लिए चले गए, नैना पीक की पहाड़ी पर पहुंच गए। वहां से नीचे उतरने लगे। नीचे आने के लिए उन्होंने छोटा मार्ग का रास्ता पकड़ लिया, इससे उनका पैर फिसल गया और खाई में गिर गए।
एक ही हालत गंभीर
स्थानीय लोगोंने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, एक की हालत गंभीर है उसे हायर सेंटर में रेफर किया गया है।