आगरालीक्स……… यूं ही नहीं कहा जाता, मेरा देश महान,। यह भारत है, यहां पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण के बीच विविधताएं हैं। हवाई जहाज की तनाव रहित य़ात्रा है तो ट्रक को डबल डेकर बस बनाकर महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर के सफर की सुकून भरी यात्रा भी, गुरुवार सुबह पीएम मोदी कुछ घंटे की यात्रा के बाद चीन के शियान शहर पहुंच गए हैं। यह उनका पहला विजिट है, जाहिर है वे चिंतित होंगे, उधर आगरा से होकर वैष्णो देवी, केदारनाथ जा रहे महाराष्ट्र के ये लोग तनाव मुक्त है, धूप है तो उससे बचने का जुगाड से इंतजाम कर रखा है, मन करता है वहीं ट्रक को खडा कर लेते हैं, पीएम मोदी की यात्रा में ऐसा नहीं हो सकता, उनके बैठने से लेकर चलने का एक समय है और बोलने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी, मगर यहां तो यह भी शाम को तय करते हैं कि खाना क्या है। मगर मजा खूब आ रहा है।
Leave a comment