गंज पुलिस के अनुसार फोन पर किसी ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रुकी चेन्नाई की करीब दर्जनभर युवतियों के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने वहां जाकर जांच-पड़ताल की। युवतियों ने आइपीएल मैचों के लिए आना बताते हुए अपना परिचय चीयरलीडर्स के रूप में दिया।
पुलिस ने उनकी आईडीप्रूफ की जांच की जो सही पाई गई। आयोजकों को बुलवाकर भी उनकी तस्दीक कराई गई। इस बारे में होटल के मैनेजर से भी पूछताछ कर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद पुलिस वापस लौट आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड के इस होटल के अलावा जयस्तंभ चौक स्थित होटल में भी जाकर जांच की गई।
Leave a comment