UGC NET Exam 2024 : Cut Off declare soon
नईदिल्लीलीक्स.UGC NET Exam 2024.. यूजीसी नेट परीक्षा की आसंर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी कर रहे कट आफ सूची जारी होने का इंतजार।
असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए साल में दो बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जाती है। 21 अगस्त को दो पाली में परीक्षा हुई थी, एनटीए ने आसंर की जारी कर दी है।
अब कट आफ का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं, अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान में सामान्य वर्ग के लिए कट आफ 190 से 195 तक पहुंच सकती है।