Agra News : Dispute between teachers couple for IVF pregnancy#Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में शिक्षक पति पत्नी के बीच आईवीएफ पर विवाद, पति ने कहा कि आईवीएफ से बच्चा कराया तो बदनामी होगी। ( Agra News : Dispute between teachers couple for IVF pregnancy)
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में शिक्षक दंपती का मामला पहुंचा, दोनों सरकारी शिक्षक हैं। शादी को आठ साल हो चुके हैं लेकिन अभी कोई बच्चा नहीं हुआ है। पति पत्नी दोनों ने कई डॉक्टर से इलाज कराया, तमाम जांच कराईं लेकिन प्रिग्नेंसी नहीं हुई। डॉक्टर ने जांच और इलाज से सफलता न मिलने पर आईवीएफ से प्रिग्नेंसी कराने की सलाह दी।
पति आईवीएफ से प्रिग्नेंसी कराने के लिए तैयार नहीं
पत्नी आईवीएफ से प्रिग्नेंसी कराना चाहती है लेकिन पति इसके लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसलिंग में पति ने कहा कि उसके घर आईवीएफ से बच्चा हुआ तो बदनामी होगी इसलिए वह आईवीएफ से प्रिग्नेंसी नहीं कराना चाहता है भले ही बच्चा ना हो। जबकि पत्नी आईवीएफ से प्रिग्नेंसी के लिए तैयार है , दोनों को अगली तिथि पर बुलाया गया है।