Ujala Cygnus Rainbow Hospital, Agra Free Medicine OPD for diabetic, heart patient #agra
आगरालीक्स …..आगरा में बुखार, मधुमेह, ह्रदय रोग, सांस रोगियों के लिए आज उजाला रेनबो सिग्नस हाॅस्पिटल में फ्री ओपीडी, संपर्क करें 8191022444, 8192999201.

आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल, गुरु द्वारा गुरु के ताल के पास सिकंदरा में 22 अप्रैल तक मेडिसिन विभाग की फ्री ओपीडी संचालित की जा रही है, सुबह 10 से शाम चार बजे तक ओपीडी में मरीज परामर्श ले सकते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक, डायबिटीज, अस्थमा, के साथ ही बुखार संबंधी समस्याओं के लिए निशुल्क परामर्श देंगे।
मेटाबालिक डिसआर्डर से बढ़ रही समस्या
जीवनशैली बदल रही है, खाने का कोई समय नहीं है, तनाव भरी जिंदगी में लोग रह रहे हैं। इससे मेटाबालिक डिसआर्डर की समस्या बढ़ रही है। इससे मधुमेह, ह्रदय रोग की समस्या बढ़ने लगी है। इन बीमारियों से पीड़ित मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों से उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। यह सुविधा अप्रैल तक दी जा रही है।
संपर्क करें 8191022444, 8192999201