Under-19 World Cup Final: Australia batted after winning the toss, slow but steady start as the first wicket fell early
नईदिल्लीलीक्स…अंडर-19 विश्वकप का फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया की धीमी पर मजबूत शुरुआत।
पहला विकेट जल्द गिरा लेकिन बाद में जमे आस्ट्रेलियन
दक्षिण अफ्रीका केपटाउन में खेले जा रहे फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत को पहली सफलता तीसरे ओवर में ही मिल गई और ओपनर सैमट कोंस्टस को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया।
साझेदारी को तोड़ने के प्रयास जारी
इसके बाद आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए समाचार लिखे जाने तक 16 ओवर में एक विकेट पर 66 रन बना लिए थे। भारतीय गेंदबाज जमे हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आउट करने के प्रयास में जुटे हुए थे।