उत्तराखंडलीक्स…. आज से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो जाएगा। इसके बाद विवाह, तलाक, लिव इन, लिव इन से अलग होना, विरासत आदि के यूसीसी के पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। ( Uniform Civil Code to be implement in Uttarakhand Today)
उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के लिए 27 मई 2022 को विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आठ मार्च 2024 को विधानसभा में यूसीसी का विधेयक पारित किया गया, इसे राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए भेजा गया, 12 मार्च 2024 को राष्ट्रपति का अनुमोदन मिल गया। इसके साथ ही यूसीसी का पोर्टल भी तैयार कर दिया गया। यूसीसी लागू करने के लिए कई स्तर से लोगों के सुझाव लिए गए, ईमेल के साथ ही एसएमएस से भी सुझाव मांगे गए। कई देशों जहां यूसीसी लागू हो उसका अध्ययन किया गया।