Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
UP Board Exam 2023: Examination will be held at total 8752 centers in the state…#upnews
आगरालीक्स…यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी. प्रदेश में कुल 8752 केंद्रों पर होगी परीक्षा. जानिए कब होंगी परीक्षा. इस बार हाईस्कूल में 31 लाख तो इंटर में 27 लाख से अधिक परीक्षार्थी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई हे. दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के कुल 8752 केंद्रों पर होगी. प्रदेश में इस बार हाईस्कूल से 31 लाख 16 हजार 485 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे तो वहीं इंटर में 27 लाख 50 हजार 913 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. जानकारी के अनुसार परीक्षाएं फरवरी में हो सकती है और बोर्ड इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की हे. पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 6 लाख विद्यार्थी अधिक हैं. ऐसे में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ गई है. इस बार प्रदेश में 373 केंद्र अधिक बनाए गए हैं.