आगरालीक्स …सिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नकल पर सख्ती की है तो आगरा में पेपर ही आउट हो गया, बुधवार को यह पेपर तीसरी पाली में होना था, लेकिन आगरा के एक परीक्षा केंद्र पर यह पेपर सुबह की पाली में करा दिया गया। पेपर समाप्त होने के बाद छात्र बाहर आया तो यह पेपर अन्य छात्रों को भी मिल गया। इसके बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी नहीं हुई, कॉलेज संचालक आगरा के संकलन केंद्र में कॉपियों का बंडल लेकर पहुंचा तो होश उड गए, जो पेपर दोपहर दो बजे से होना था, एक बजे उसकी उत्तर पुस्तिका भी आ गईं। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
परीक्षा केंद्र तेज सिंह वर्मा उमा विद्यालय किरावली में हाईस्कूल में कृषि का पेपर होना था। यह पेपर शाम की पाली में दोपहर 2-5.15 बजे तक होना था। केंद्र पर सम्बन्धित विषय में एक ही छात्र था। स्कूल में छात्र सुबह पहुंच गया। छात्र की परीक्षा सुबह की पाली में ही करा दी। केंद्र ने कॉपी सील करके संकलन केंद्र पहुंचा दी। संकलन केंद्र में कॉपी का बण्डल देख कर अधिकारी चौंक गए। जब परीक्षा कार्यक्रम देखा, उनके होश उड गए। केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ जा रही है। इसके साथ ही परीक्षा निरस्त करने को बोर्ड को रिपोर्ट भेजी जा रही है.
विवि में ब्लैक बोर्ड पर नकल
उधर अंबेडकर विवि की परीक्षा में बोल बोल कर नकल कराई जा रही है, सचल दल कई ऐसे मामले पकड चुका है। बुधवार को कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित सचल दल के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के बैठने तक की जगह नहीं है।
Leave a comment