Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
UP CM Yogi has canceled the UP Police recruitment exam, and has also given information about when the re-examination will be held
यूपीलीक्स …..सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी है, साथ ही पुन: परीक्षा कब होगी यह जानकारी भी दी है। 60244 पदों के लिए 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टवीट कर कहा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर आयोजित परीक्षा को निरस्त कर दिया है। परीक्षाओं की सूचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के 2385 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, इसमें 4817441 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
छह महीने में होगी पुन: परीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टवीट कर कहा है कि रक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया है और छह महीने में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी।