आगरालीक्स ..नमस्कार मित्रो गधा, घोड़े की प्रजाति की एक उपजाति ‘एसिनस वर्ग’ का पशु है। हम जब किसी आदमी को पहले दर्जे का बेवकूफ कहना चाहते हैं, तो उसे गधा कहते हैं। गधा सचमुच बेवकूफ है या उसके सीधेपन, सहनशीलता ने यह पदवी दे दी है, राजनीति का यह गधा भी ऐसा ही है, गधे को कभी क्रोध करते नहीं सुना, न देखा। राजनीति का गधा भी ऐसा ही है, चाहे गधे को को मारो, सड़ी हुई घास सामने डाल दो, चेहरे पर कभी असंतोष की छाया दिखाई नहीं देगी। गधे को कभी खुश होते नहीं देखा। उसके चेहरे पर स्थाई विषाद स्थायी है। सुख-दुःख, हानि-लाभ किसी भी दशा में उसे बदलते नहीं देखा। मगर,वैशाख में एकाध बार कुलेल कर देता है, यह गल जाए तो दांत बाहर निकल आते हैं।
योगेंद्र दुबे
संपादक
agraleaks.com
email – agraleaks@gmail.com
Mb No. 9457815034
Leave a comment