
वहीं इसी के साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती के लिए भी सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए।
लेखपाल के लिए 13,650 पदों पर चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के जरिये होगा जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी के 3587 पदों पर सीधे इंटरव्यू के द्वारा भर्ती होगी।
आनलाइन आवेदन की मुख्य बातें
लेखपाल पद के लिए
पद-13650
– आनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू होकर 21 जुलाई तक होंगे
– पहले शुल्क जमा करेंगे फिर करना होगा आवेदन
– 10 अगस्त से परीक्षा की तिथि तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे
– परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह में संभव
– 80 नंबर की होगी लिखित परीक्षा में 100 होंगे सवाल
– 20 नंबर का होगा इंटरव्यू
– ऑनलाइन आवेदन bor.up.nic.in में किया जा सकेगा
– योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष
– लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर साक्षात्कार के लिए तीन गुना तक अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे
– टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर -18001800248, 18001800249
– हेल्पडेस्क 0522-2997773, 0522-2997773,
ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए
पदों की संख्या -3587, अनारक्षित-2041, अनुसूचित जाति-614, अनुसूचित जनजाति-56, अन्य पिछड़ा वर्ग-876। इनमें 72 पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 179 पद पूर्व सैनिक व 717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
– 22 जून से 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने का मौका
– भर्ती सीधे साक्षात्कार के आधार पर होगी
योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष, साथ में कंप्यूटर में डोएक सोसाइटी का सीसीसी प्रमाणपत्र जरूरी
इन्हें मिलेगी वरीयता प्रादेशिक सेवा में कम से कम दो साल की सेवा, एनसीसी का बी सर्टिफिकेट व ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार
-ऑनलाइन आवेदन upsssc.gov.in पर किए जा सकेंगे आवेदन
– यदि अधिक आवेदन आए और आयोग को सभी का इंटरव्यू लेने में असुविधा हुई तो आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिये साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की एक सीमा तय कर देगा
– हेल्पलाइन नंबर- 0522-2720814
Leave a comment