रविवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय बी0डी0 जैन गल्र्स इंटर कालेज ग्राउण्ड, 32 गार्डन रोड पर पंजीक्रत श्रमिकों को साइकिल वितरित की जानी थी। उन्हें सुबह नौ बजे ही कार्यक्रम स्थल पर बुला लिया गया था, मंत्री के आने का समय दोपहर अपराह्न ढाई बजे था । मथुरा में भी उन्हें साइकिल वितरित करनी थी, इसलिए वे आगरा में समारोह स्थल पर करीब चार बजे पहुंचे । इस पर भूखे-प्यासे श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया । बाद में मंत्री जी ने मंच से बाकायदा माफी मांगकर लोगों का गुस्सा शांत किया ।
यहां 1250 निर्माण श्रमिकों को साइकिल दी गर्इ् और कुछ श्रमिकों को राहत राशि के चेक दिए जाने थे ।
कई श्रमिकों ने मंत्री शाहिद मंजूर से साइकिल वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत की । आरोप लगाया कि पांच-पांच सौ रुपए बतौर सुविधा शुल्क लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
Leave a comment