आगरालीक्स….. आगरा में वैलेंटाइन डे पर ताज मैराथन में आप फ्लाइंग सिक्ख मिल्खा सिंह के साथ दौड सकेंगे। यहां 10 हजार लोग पीस, हेल्थ और हैप्पीनेस के लिए दौड़ेंगे। डीएम पंकज कुमार ने रविवार को मैराथन के लोगो का अनवारण करते हुए बताया कि 14 फरवरी को 21 किलोमीटर लंबी सामान्य श्रेणी की मैराथन सिकंदरा से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा, मदिया कटरा, हरीपर्वत, सूरसदन, पालीवाल पार्क, जीवनी मंडी, पुरानी मंडी चौराहा, होटल ताज होती हुई एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम पर समाप्त होगी । दस किलोमीटर दौड़ पालीवाल पार्क से प्रारंभ होगी । इस प्रकार चारों दौड़ एकलव्य स्टेडियम में संपन्न होगी। मैराथन में भाग लेने के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इसकी वेबसाइट तैयार की जा रही है।
कार्यक्रम के संयोजक विनय पतसारिया ने बताया कि आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के बैनर तले आगरा में मैराथन का आयोजन करने का निर्णय लिया है । इसे ताज महोत्सव के कार्यक्रम के रुपए में हर साल आयोजित किया जाएगा ।
मैराथन चार वर्गों में संपन्न होगी, विजेताओं को करीब पांच लाख रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान किए जाएंगे । पहली 18 वर्ष से ऊपर की सामान्य श्रेणी होगी । दूसरी श्रेणी में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग एवं कारपोरेट टीम होगी । तीसरी श्रेणी में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति शामिल होंगे, जबकि चौथी श्रेणी में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, 12वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं डिस्एबिल्ड चैंपियन भाग लेे सकेंगे ।
Leave a comment