UP Municipal Elections: Lucknow, Kanpur, Ghaziabad mayor seat may be unreserved, woman from Agra
आगरालीक्स…प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना से पहले मेयर और चेयरमैन सीटों का आरक्षण चक्रानुक्रम आधार पर होना है। आगरा मेयर सीट महिला एससी के लिए हो सकती है आरक्षित।

वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूरी, मेयर सीटों के लिए माथापच्ची
प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन स्तर पर मेयर की सीटों को आरक्षित करने को लेकर मथापच्ची चल रही है।
चक्रानुक्रम फार्मूला किया गया है तय
अभी तक जो फार्मूला तय किया गया है, उसके आधार पर सीटों का आरक्षण इस बार चक्रानुक्रम पर किया जाना है। इसके मुताबिक जो सीट वर्ष 2017 के चुनाव में आरक्षित थी उसमें बदलाव होना तय बताया जा रहा है।
यह होती है फार्मूले की नीति
चक्रानुक्रम आरक्षण फार्मूले के मुताबिक सबसे पहले कोई भी सीट महिला एससी के लिए आरक्षित होती है। इसके बाद चरणवार एससी, ओबीसी महिला, ओबीसी और इसके बाद अनारक्षित वर्ग में सीटें रखी जाती हैं।
यह जताई जा रही है संभावना
वर्ष 2017 के चुनाव में लखनऊ, कानपुर व गाजियाबाद की सीटें महिला के लिए आरक्षित थीं। इसीलिए इस बार यह सीटें अनारक्षित श्रेणी में, वहीं आगरा की अनारक्षित श्रेणी में बदलाव के चलते महिला रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।
प्रारूप तैयार, दिशा-निर्देश का इंतजार
सूत्रों के मुताबिक नगर विकास विभाग ने सीटों के आरक्षण का प्रारूप तैयार कर लिया है। उच्च स्तर पर जल्द ही इसे प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से दिशा-निर्देश मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सबसे पहले वार्डों का आरक्षण की अधिसूचना जारी होगी और इसके बाद सीटों के आरक्षण की जारी होगी।
संभावित मेयर आरक्षण
आगरा,प्रयागराज,बरेली और मुरादाबाद-एससी महिला अलीगढ़,झांसी,अयोध्या-महिला शाहजहांपुर-एससी महिला
मथुरा-ओबीसी
फिरोजाबाद व वाराणसी-ओबीसी
मेरठ-एससी
सहारनपुर व गोरखपुर-महिला
लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद-अनारक्षित