यूपीलीक्स…डांसर सपना चौधरी ने किया कोर्ट में सरेंडर. डांस इवेंट में लोगों ने खरीदी थी टिकटें लेकिन सपना चौधरी का कार्यक्रम हो गया था रद…जानें पूरा मामला
डांस इवेंट कार्यक्रम में टिकटें बिकने के बावजूद भी मशहूर डांसर सपना चौधरी के न पहुंचने और कार्यक्रम रद होने के बाद दर्ज हुए मुकदमें में बुधवार को सपना चौधरी ने लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट ने फिलहाल के लिए राहत देने हुए सपना चौधरी की अंतरिम जमानत बढ़ा दी है. एसीजेएस शान्तनु त्यागी ने सपना चौधरी की अंतरिम जमानत को आठ जून तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
13 अक्टूबर 2018 को दर्ज हुआ था मुकदमा
लखनऊ के थाना आशियाना की चौकी किला के उप निरीक्षक फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी, रत्नाकर उपाध्याय, अमित पांडेय, पहल इंस्टिट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा व जुनैद अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि डांस इवेंट में सपना चौधरी को कार्यक्र्म पेश करना था. इसके लिए लोगों को टिकट बेची गईं लेकिन आखिरी समय पर सपना चौधरी का कार्यक्र्म रद हो गया था जिसके बाद ये रिपोर्ट दर्ज हुई. कोर्ट ने बीती 10 मई को सपना चौधरी को कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दिए थे जिस पर कोर्ट ने उन्हें 25 मई तक अंतरिम जमानत दे दी और कहा था कि सपना हर तारीख पर कोर्ट में हाजिर होंगी. आज बुधवार को अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर सपना ने कोर्ट में सरेंडर किया. इस पर कोर्ट ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद अंतरिम जमानत बढ़ा दी और अब सपना को 8 जून को कोर्ट में हाजिर होकर समर्पण करने के आदेश दिए हैं.