UP News: UPPSC postpones RO/ARO preliminary exam
आगरालीक्स…यूपीपीएससी ने स्थगित की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा. 22 दिसंबर को होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. नये सिरे से परीक्षा कराने के लिए आयोग के वरिष्ठतम सदस्य कप्लराजसिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. कमेटी की रिपोर्ट् आने के बाद ही नई तिथि पर परीक्षा कराने की घोषणा की जाएगी. पहले यह परीक्षा तीन पालियों में 22 और 23 दिसंबर को होने वाली थी. कमेटी में आयोग के सदस्य प्रो. राम प्यारे, रिटायर्ड आईएएस योगेश कुमार शुक्ल और रिटायर्ड पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल शामिल किए गए हैं.
22 दिसंबर को होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
यूपीपीएससी ने प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथि को बदलते हुए नई तिथि 22 दिसंबर को घोषित की है. यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतियोगी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई पहल के बाद लिया गया है. प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए अब यह परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराई जाएगी. पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित होने वाली थी. लेकिन अब इसे एक ही दिन में 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.