आगरालीक्स…आगरा के डीसीपी सहित 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले…
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी सत्यजीत कुमार गुप्ता सहित प्रदेश के 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं. आगरा के डीसीपी सत्यजीव कुमार गुप्ता को एसपी संतकबीर नगर भेजा गया है तो उनके स्थान पर संतकबीर नगर से सोनम कुमार आईपीएस को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है. इनके अलावा लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज में तैनात डीसीपी स्तर के अधिकारियों के कायक्षेत्र में बदलाव किया गया है. मुजफ्फरनगर, इटावा और मैनपुरी के कप्तानों का भी हटाया गया है और इनको प्रतीक्षारत कर दिया गया है. ये तीनों अधिकारी फिलहाल पुलिस मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे.
इनके अलावा लखमीपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन को एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाया गया है तो गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है. एसपी कासगंज को कानूपर देहात, सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेट से एसपी कासगंज, दीपक भुकर को एसपी पुलिस अधीक्षक हापुड़ से हटाकर डीसीपी प्रयागराज बनाया गया है.