लखनऊलीक्स… है। पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
आवेदन प्रक्रिया अभी पांच मई तक
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की तिथियों की घोषणा के सा्थ ही केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पॉलीटेक्निक प्रवेश को लेकर कतार लग गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी पांच मई तक चलेगी। अभी तक 1.29 लाख सीटों के सापेक्ष 2.63 लाख आवेदन आ चुके हैं।
ऑनलाइन परीक्षा छह से 10 जून के बीच
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा छह से 10 जून के बीच में होगी। 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। पांच मई तक आवेदन किया जा सकेगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर लखनऊ समेत प्रदेश के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त के साथ ही निजी संस्थाओं में प्रवेश होता है।
कम रैंक वाले मेधावियों को प्राथमिकता के आधार पर संस्था आवंटन का मौका मिलता है। काउंसिलिंग के आधार पर प्रदेश के 1127 प्राइवेट, 154 सरकारी, 19 सहायता प्राप्त और पांच विभागों से संचालित होने वाली संस्थाओं में प्रवेश होता है। पहले सरकारी, फिर सहायता प्राप्त के साथ ही अंत में निजी संस्थाओं में छात्र प्रवेश लेते हैं।