Monday , 24 February 2025
Home टॉप न्यूज़ UP STF arrested four drug suppliers including a girl by doing business through social media
टॉप न्यूज़यूपी न्यूज

UP STF arrested four drug suppliers including a girl by doing business through social media

आगरालीक्स…एक लड़की रूम में बैठकर गिन रही थी नोट, बैड पर बिखरी थीं नोटों की गड्डियां, हुक्का पी रहा था युवक..वीडियो देख और खबर जानकर उड़ जाएंगे होश

यूपी एसटीएफ ने रेव पार्टियों में विदेशी ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह को अरेस्ट किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल युवती सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है. चारों आरोपी लखनऊ के एक होटल में ड्रग्स सप्लाई करने पहुंचे थे. पुलिस ने इनके पास से 6.57 लाख रुपये और कार भी बरामद की है. जांच में पता चला है कि यह गिरोह बनाकर हाईप्रोफाइल पार्टी में जाते हैं. वहां पर यूथ को ड्रग्स सप्लाई करते हैं. आरोपी होटल, फार्म हाउस और घरों में डिमांड के हिसाब से ड्रग्स पहुंचाते थे. यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए विदेशी ड्रग्स पैडलर्स से जुड़ा है. एसटीएफ गिरोह के मेन सप्लाइयर और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल 16 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की बेड पर बैठकर नोटों को गिन रही थी. बैड पर काफी संख्या में नोटों की गड्डियां बिखरी पड़ी थीं. कुछ लड़के भी बैठे थे जिनमें से एक हुक्का पी रहा था. पास में ही शराब की बोतलें और हुक्का रखा हुआ था. एसटीएफ ने जब इस वीडियो के बारे में जांच की तो पता चला कि ये चारों ड्रग्स से हुई कमाई को होटल में गिनने पहुंचे थे. इन्हीं में से एक लड़के ने वीडियो वायरल कर दिया.

एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को गोमतीनगर के एसवीजी गेस्ट इन होटल में छापा मारा. पुलिस ने होटल के एक कमरे से युवती स्वस्तिका, तरुण अवस्थी, पंकज सोनकर और अजमल को अरेस्ट किया है. ये चारों लखनऊ के ही रहने वाले हैं. पंकज ने बताया कि आर्यन नाम का युवक मोबाइल फोन में एप के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर अवैध मादक पदार्थ और ड्रग्स खरीदता है. इसके बाद ये लोग इसको बेचते हैं. 16 जुलाई को आर्यन ने ही लखनऊ में कमरा नंबर 104 बुक कराया था और यहां हम लोगों ने नशे की बिक्री के पैसों की गिनती की.

इसके बाद पार्टी की और आर्यन ने इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया जो वायरल हो गया. आर्यन ने 7 लाख रुपये और मोबाइल फोन हम लोगों को देकर कहा कि तुम लोग कहीं बाहर चले जाओ और मौज करो. तभी से हम लोग जगह बदल बदल कर इधर उधर रह रहे थे. पूछताछ मे ंपता चला कि ये लोग महंगे होटलों में रुकते थे और हवाई यात्रा करते थे जिससे कोई इन पर शक न करे.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Agra Nagar Nigam will collect 55 lakh tax from JP Hotel of Agra. Sent bill for tax of helipad and training center…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जेपी होटल से 55 लाख टैक्स वसूलेगा नगर निगम. हेलीपैड...

यूपी न्यूज

Agra News: Two NCC cadets of DEI, Agra honored in Lucknow…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डीईआई की एनसीसी कैडेट कृति नौटियाल को राज्यपाल ने दिया...

टॉप न्यूज़

Agra News: Inauguration of two-day regional fruit, vegetable and flower exhibition 2025 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में संडे को परिवार के साथ यहां घूमने जा सकते हैं....

टॉप न्यूज़

Agra News: A young man attempted suicide in love with a woman…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो बच्चों की मां के प्रेम में पागल युवक देने...

error: Content is protected !!