Agra News: 18 big leaders including Agra’s BSP leaders Ravi Bhardwaj and Gangadhar Kushwaha join BJP…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बसपा नेता रवि भारद्वाज और गंगाधर कुशवाह भाजपा में शामिल. सपा—रालोद और बसपा के इन 18 बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन. सबसे ज्यादा सपा के
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने यूपी में विपक्षी दलों को जोर का झटका दिया है. आगरा से बसपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले रवि भारद्वाज और बसपा के पूर्व चेयरमैन गंगाधर कुशवाह सहित 18 बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इनमें इन दोनों के अलावा साहब सिंह, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, शालिनी यादव, गुलाब सरोज जैसे बड़े चेहरे हैं. बीजेपी ज्वाइन करने वाले इन नेताओं पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कुछ लोग 2000 की नोट की तरह होते हैं जो बदल जाते हैं.

इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
गंगाधर कुशवाह, आगरा से बसपा के पूर्व चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक
रवि भारद्वाज, आगरा से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर से आरएलडी के पूर्व राज्यसभा सांसद राजपाल सैनी
सहारनपुर से सपा के पूर्व मंत्री साहब सिंह
जौनपुर से सपा के पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर
हरदोई से सपा के पूर्व सांसद अंशुल वर्मा
जौनपुर से सपा की पूर्व विधायक सुषमा पटेल
जौनपुर से ही सपा के पूर्व विधायक गुलाब सरोज
वाराणसी से सपा की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव
लखनऊ से पूर्व कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजीव बक्शी
हमीरपुर से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा
हापुड़ से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यपाल यादव
हापुड़ से ही सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता यादव
हापुड़ के सिंभावली से सपा की ब्लॉक प्रमुख शालिनी यादव
वाराणसी से सपा के पूर्व जिला अध्यचक्ष पीयूष यादव
हमीरपुर से बसपा विधानसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह
सतीापुर के सिधौली विधानसभा सीट से बसपा की पूर्व प्रत्याशी पुष्पेंद्र पासी
मुजफ्फरनगर से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवान सैनी