आगरालीक्स..( Agra News).. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज सहित यूपी के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए आज से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग शुरू हो रही है। निजी मेडिकल कॉलेज की धरोहर राशि दो लाख रुपये। जानें शिडृयूल। ( UP UG NEET 2024 Counselling: SNMC, Agra Nodal center for six medical college)
आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस 200 सीटें हैं, इनमें से यूपी कोटे की सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। पंजीकरण से लेकर च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आनलाइन है। 31 अगस्त से पांच सितंबर तक प्रवेश होगा, इस दौरान एसएन में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, इसके लिए छह मेडिकल कॉलेजों के लिए एसएन को केंद्र बनाया गया है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क 2000 रुपये आनलाइन भुगतान करना होगा। वहीं, अभ्यर्थियों के लिए धरोहर राशि राजकीय मेडिकल कालेज के लिए 30000 रुपये और निजी मेडिकल कालेज के लिए 200000 रुपये, डेंटल कालेज के लिए 10000 रुपये। ( MBBS Counselling )
काउंसलिंग शिडृयूल
आनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने और पंजीकरण और धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि -20 से 24 अगस्त
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि -24 अगस्त
आनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि- 24 से 29 अगस्त
सीट आवंटन की तिथि -30 अगस्त
आवंटन पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश लेने की तिथि -31 अगस्त से 5 सितंबर
एमबीबीएस की सीटें
एसएन मेडिकल कालेज -200
एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला -150
केडी मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएम मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएस मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केडी डेंटल कालेज, मथुरा -100